New Voter I’d Card Apply : नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं, मोबाइल से आसान तरीका जान

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

New Voter I’d Card Apply: नमस्कार दोस्तो जैसा कि हम बात करेंगे वोटर कार्ड के बारे में की वोटर कार्ड कैसे बनाया जाता तो वोटर कार्ड की आज कल सभी जगह पर जरूरत पड़ती है और चुनाव अभी ख़तम हुए है जिसमें कई 18 साल से ऊपर वाले लोगों ने वोट नहीं दिए क्योंकि उनकी वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो अब मार्च में प्रधान मंत्री के चुनाव आ रहे है तो सभी व्यक्ति को वोट जरूर देना चाहिए इसके लिए कई लोगो के पास अभी भी वोटर कार्ड नहीं है अपना वोटर कार्ड जरूर बनाए और अपने देश का राजा चुनने के लिए वोट अवश्य दे और भी आपको कहीं जगह पर प्रूफ से तौर पर लगता है और भी कई कार्य में काम आता है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

New Voter I’d Card Apply: यह पहले ग्राम पंचायत या नगर पालिका से बनाया जाता था और अब आप खुद ही अपने मोबाइल से वोटर कार्ड बना सकते है और वोटर लिस्ट में भी नाम जुड़ जाता है। अगर आप भी अपना वोटर कार्ड अप्लाई करना चाहते हो तो आज ही अपने मोबाइल से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़े और वोटर कार्ड भी निकाले

वोटर कार्ड कोन ओर कब बनवा सकता है

वोटर कार्ड सभी नागरिक जो 18 साल से ऊपर का है वह बनवा सकता है और यह वोटर कार्ड आप खुद ही अपना वोटर कार्ड बना सकते है। इसमें आप आधार कार्ड के अनुसार 18 साल से ऊपर के होना चाहिए। यह वोटर कार्ड 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों का बना होना चाहिए। यह कार्ड एक प्रकार से पहचान का प्रमाण है इसे आप कहीं पर भी पहचान का प्रमाण देने के लिए लगा सकते है। और कहीं जगह पर विशेष कर यह प्रूफ के तौर पर लगाना जरूरी होता है तो अगर आप भी 18 साल से ऊपर के है तो आपके पास वोटर कार्ड होना बहुत ही जरूरी है

वोटर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के किसी एक सदस्य का वोटर कार्ड

अपना वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते है

अपना वोटर आईडी कार्ड आप स्वयं बना सकते है तो आप खुद से अपना वोटर कार्ड अपने मोबाइल से भी बना सकते है या आपके पास लैपटॉप / कंप्यूटर हो तो आप उससे भी बना सकते है पर आपको दोनों में अलग अलग प्रॉसेस से दिखेगी जैसा कि आप अपने मोबाइल में दोनों प्रॉसेस से आवेदन कर सकते है। और लेपटॉप/कंप्यूटर में आपको एक ही प्रॉसेस से करना पड़ेगा

जाने दो प्रोसेस कैसी रहेगी

हम वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने की बात करे तो इसमें दो तरह की प्रॉसेस रहती है तो जैसा की एक तो मोबाइल ऐप से अप्लाई होता है और एक प्रॉसेस गुगल क्रोम से होती है तो अपने मोबाइल में आप से भी अप्लाई कर सकते है ओर गूगल क्रोम से भी कर सकते है। अब लैपटॉप या कंप्यूटर की बात करे तो उसमे सिर्फ आप गूगल क्रोम से ही अप्लाई कर सकेंगे। तो हम अपने मोबाइल और लेपटॉप/कंप्यूटर दोनों से अप्लाई कर सकते है पर मोबाइल से आपको आवेदन करने में काम पचना पड़ेगा और लेपटॉप/कंप्यूटर से ज्यादा पचना पड़ेगा तो हम अपने मोबाइल से करेंगे

नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कैसे किया जाता है, New Voter I’d Card Apply

  • नए वोटर आईडी कार्ड के आवेदन के लिए आपको अपने मोबाइल में Voter Helpline aap डाउनलोड करना है।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद app को open करे ओपन होने पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज खुलने के बाद explore पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद ऊपर Login का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे फिर अगर आपकी id पहले से बनी हुई है तो id password डालकर Login करले और Id नही है तो New User पर क्लिक कर id बना ले।
  • अब आपको explore पर क्लिक करना है। फिर आपको Voter Service में New Voter Registration (Form 6) पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Let’s start करना है अब आपको Yes I am applying for the first time पर टिक कर Next पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा उसमे आपको
  • State
  • District
  • Assembly Constituency
  • Date Of Birth
  • Select Date Of Birth Document
  • और जो डॉक्युमेंट अपने सिलेक्ट किया है वह अपलोड करना है और Next कर देना होगा।
  • अब दूसरे पेज में आपको आपका
  • Photo Upload करना है।
  • Select Gender
  • फिर आपका Name डालना है।
  • Surname डालना है।
  • अब Aadhar Details में आधार नंबर डालना है।
  • उसके नीचे Mobile Number ओर Email I’d डालना है।
  • फिर अगर कुछ Disability हो तो वह सेलेक्ट करना है अन्यथा कुछ भी नहीं करना है और Next कर देना है।
  • अब आपको Relation Type में आपके परिवार के किसी एक सदस्य को सेलेक्ट कर।
  • उनका Name और Surname डालना है और Next पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपना Address डालना है। और उसमे आपको डॉक्युमेंट प्रूफ में एक Document Upload करना है।
  • अब आपको Relation Type आयेगा उसमे आपको परिवार में से कोई एक सदस्य सेलेक्ट कर उसका Name और वोटर आईडी कार्ड नंबर डालना है जिसके बाद Next कर दे।
  • फिर आपको
  • State
  • District
  • Village
  • Date Of Birth डालकर
  • आपका Name और आपका पता डालकर DONE पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले होम पेज में आपकी सभी डिटेल दिखेगी उसे देखकर Confirm कर देना है।
  • Confirm करने के बाद reference number दिखेंगे उनको नोट कर लेना है।
  • जब आपका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा तब आपके पास मैसेज आ जाएगा।

यहाँ भी पड़े –Aadhaar Card Linking Status : आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं जाने किस आसान तरीके

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment