Chandrayaan-3 ने चांद की पहली खूबसूरत तस्वीर

चंद्रयान 3 द्वारा कैद किए गए चंद्रमा के पहले विजुअल्स हुए जारी

अब चाद से सबसे कम दूरी 170 Km और सबसे ज्यादा दूरी 4313 Km, 23 अगस्त को लैंडिंग !

भारत का तीसरा चंद्र मिशन चंद्रयान 3 बीती 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ था

हर तस्वीर में बाएं तरफ गोल्डेन रंग का यंत्र चंद्रयान का सोलर पैनल है

सामने चंद्रमा की सतह और उसके गड्ढे दिख रहे हैं. ये हर फोटो में बढ़ते जा रहे हैं

9 अगस्त की दोपहर पौने दो बजे करीब इसके ऑर्बिट को बदलकर 4 से 5 हजार किलोमीटर की ऑर्बिट में डाला जाएगा

ये थी कुछ चंद्रयान से चाँद की पहली तस्वीर