वैसे तो मध्य प्रदेश में टूरिज्म के लिए बहुत सी जगह आए हैं पर पचमढ़ी की बात कुछ अलग है

अगर आप भी मध्यप्रदेश आ रहे हैं तो पचमढ़ी जाना ना भूलें इससे खूबसूरत और कहीं नहीं

अगर आप पचमढ़ी सुबह का नजारा देखोगे तो ऐसा लगेगा कि आप हिमाचल या कश्मीर में हो

यहां पर बाबा महाकाल का एक बड़ा महादेव के नाम से मंदिर भी है और कहा जाता है कि यहां का शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था जो की एक गुफा में है

इसलिए भी पचमढ़ी खास है क्योंकि पचमढ़ी को मध्यप्रदेश का दिल भी कहा जाता है

मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी को और भी खूबसूरत बनाता है देखने लायक यह झरना

और पचमढ़ी में एक और गुफा है जिसका नाम है गुप्त गुप्त महादेव और वहां भी देख सकते हैं

यहां जाना भी आसानी भोपाल से पंचमढ़ी महज 152 किलोमीटर ही दूर है